बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी सोलोमन बने अल्संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष

संताल के बड़ी उपलब्धि, रांची में लिया आयोग का प्रभार

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 11:12 PM

गोड्डा के बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी सोलोमन को राज्य अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. राज्य मंत्री का दर्जा वाले उपाध्यक्ष पद की घोषणा सरकार की ओर से किये जाने के बाद श्री सोलोमन ने झारखंड प्रोजेक्ट भवन में कल्याण सचिव कृपानंद झा से मुलाकात कर आयोग के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता की. श्री सोलोमन ने राज्य के अल्पसंख्यकों के कल्याण व उनके विकास को लेकर पूरी तरह से काम करने तथा आयोग द्वारा राज्य में संचालित तमाम कार्यों को भी लोगों के बीच रखे जाने पर बल दिया. श्री सोलोमन के साथ मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इक़रारुल हसन आलम, कल्याण विभाग के आप्त सचिव कमलेश कुमार, बिशप एमएम पांडा, सुजीत कुमार तिग्गा, अध्यक्ष झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन (रांची) सुजीत कुमार तिग्गा, कृष्णा महतो, सचिव ऑल झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन कृष्णा महतो, राकेश पाल, पास्टर पवन चौधरी आदि उपस्थित थे. श्री सोलोमन ने पदभार लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में अल्पसंखयकों के हित को लेकर पूरी तरह से काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version