Loading election data...

बलबड्डा में बिजली के खंभे से टकराया युवक, गयी जान

राजाभिट्ठा में बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारा धक्का, दोनों की हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:10 PM

गोड्डा जिले में सड़क दुर्घटना के अलग-अलग मामले में युवक की मौत हो गयी है. जबकि दूसरी घटना में दो घायल हो गये हैं. इसमें एक 70 साल की वृद्धा सहित एक युवक भी है. मौत की घटना मेहरमा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर गांव के समीप हुई है. इस घटना में बिहार के ईशीपुर के दौलतपुर के रहने वाले 30 साल के सुबोध कुमार पिता विजय राम की मौत हो गयी. हालांकि यह घटना मंगलवार की देर रात की है. बताया जाता है कि युवक मेहरमा में किसी काम से आया था. घटना अमौर गांव के समीप हुई है. युवक तेज रफ्तार से बिजली के खंभे से टकरा गया, हालत गंभीर हो गयी. युवक को उपचार के लिए मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से बेहतर उपचार के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां मेहरमा से गोड्डा लाये जाने के दौरान युवक की जान चली गयी. युवक के परिजनों को देर रात जानकारी मिली. हालांकि शव देर रात ही गोड्डा पहुंच गया था. बुधवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया गया एवं परिजनों को सौंप दिया गया. बुधवार को राजाभिट्ठा के भदरिया गांव में तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार घर के समीप बैठी वृद्ध महिला को धक्का मार दिया. इस घटना में महिला का पैर बुरी तरह चोटिल हो गया है. वहीं धक्का मारने के बाद बाइक सवार भी दूर जाकर गिर गया. बाइक सवार को भी चोट आयी है. बाइक सवार का नाम अरविंद मुर्मू है, जबकि घायल वृद्ध महिला का नाम कालिया देवी है. महिला का पैर दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गया है. उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल अरविंद का उपचार सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version