गोड्डा शहर के दोमुहीं के पास वीर कुंवर सिंह चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जयंती सह विजयोत्सव दिवस का आयोजन कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि राज्य के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं विशिष्ठ अतिथि जिप चेयरमैन बेबी देवी ने अपनी बातों रखा. माल्यार्पण के बाद आयोजित सभा के दौरान मंत्री श्री यादव ने कहा कि वीर कुंवर सिंह किसी विशेष जाति, धर्म, संप्रदाय , क्षेत्र के नेता नहीं थे. वो आजादी के दीवाने थे. उनके अंदर 80 वर्ष की उम्र में भी भारत माता के आजादी काे लेकर क्रांति की ज्वाला भड़क रही थी. प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत को किसी भी सीमा क्षेत्र में बांधना उनके प्रति सम्मान का अभाव पैदा करना है. कहा कि उन्होंने समाज के दबे-कुचले, पीड़ित की आवाज उठाने का काम किया. श्री यादव ने अपनी ओर से घोषणा किया कि प्रतिमा स्थल को बेहतर बनाने का काम किया जायेगा. बेबी देवी ने युवाओं को कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने को कहा. मंच की अध्यक्षता वरीय नागरिक जयकांत सिंह ने किया और संचालन डॉ संजीव कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन ध्रुव सिंह ने किया. कहा कि 25 वर्षों से स्मारक समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी ठाकुर शिवेंद्र सिंह, किंकर सिंह, पिंटू सिंह, निरंजन सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, सरोज सिंह, नितेश उर्फ बंटी सिंह, समाजवादी नेता रामदेव सिंह, भारत भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रलय कुमार सिंह, प्रणव कुमार सिंह, सावन सिंह, शंकर सिंह, सूरज सिंह, पूर्व मुखिया परमानंद शाह, नीरज सिंह, अरविंद सिंह, अजीत कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ गुड्डू मंडल, मेहरमा प्रखंड से धर्मेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, शंकर सिंह, नवीन सिंह, गोड्डा कोर्ट के अधिवक्ता रमेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, संजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, संजीव चौधरी, उदयकांत सिंह, रणजीत सिंह, परितोष सिंह, अवधेश सिंह आदि राष्ट्र प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम में भारत भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वंदना तथा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान की प्रस्तुति की. बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

