हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड के युवा हैं संकल्पित : सिन्हा

महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेहरमा-प्रखंड में भाजपा नेता निरंजन कुमार सिन्हा की अगुआई में काफिला देवघर से महागामा बाजार पहुंचा

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 7:22 PM
an image

संवाददाता, गोड्डा महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेहरमा-प्रखंड में भाजपा नेता निरंजन कुमार सिन्हा की अगुआई में काफिला देवघर से पहले महागामा बाजार पहुंचा. रामनंदन के द्वारा उनके आवास के पास गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद दियाजोरी, मधुरा, चौरा, धनकुड़िया, बलबड्डा चौक, घोरीचक, अमौर, मेहरमा, पारखंड, बुधासन इत्यादि में निरंजन कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया. श्री सिन्हा ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्या रूबरू हुए. इसके बाद श्री सिन्हा के पुत्र शिवम एन सिन्हा के इंग्लैंड से उच्च शिक्षा व शोध को पूरा कर एवं करोड़ रुपये की नौकरी के ऑफर को ठुकरा स्वदेश लौटने पर पिरोजपुर स्थित सिदो-कान्हू चौक पर अभिनंदन व स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय युवाओं ने गर्मजोशी से 51 किलो के माला पहनाकर स्वागत किया. भाजपा नेता निरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि वर्तमान सरकार से झारखंड की जनता व युवा त्रस्त होकर विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित हैं. युवा अपना अधिकार, नौकरी व रोजगार एवं ग्रामीण विकास के तौर पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में विकास चाहते हैं. इसलिए अब सभी लोग झारखंड में भाजपा सरकार चाहते हैं. मौके पर भाजपा नेता राजेश लाला, पवन सिंह, राजा सिंह, महिपाल सिंह, धनंजय सिन्हा, सुमन सिंह, अरुण कुमार, सुनील सिंह, मुखिया सुनील सोरेन, भुवनेश्वर यादव, बबलू मुर्मू के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version