महागामा विधानसभा क्षेत्र के मेहरमा-प्रखंड के नावाडीह गांव पहुंचकर भाजपा नेता निरंजन सिन्हा पीड़ित परिवार के लोगों से मिले. श्री सिन्हा से मिली सूचना के मुताबिक नावाडीह गांव के जोगिंदर भगत के पुत्र की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद सांत्वना देने पहुंचे और आर्थिक सहयोग भी किया. इस दौरान श्री सिन्हा ने जोगिंदर भगत को ढांढस भी बंधाया. बताया कि बीती रात जोगिंदर भगत के छोटे लड़के 22 वर्षीय उत्तम भगत की सड़क हादसे में मौत हो गयी. गुजरात के हंसलपुर स्थिति एक कार कंपनी में कार्यरत थे. सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. गरीब परिवार की सुधि लेने भाजपा नेता निरंजन सिन्हा गांव पहुंचे एवं कंपनी के जीएम निकुंज यादव से दूरभाष पर बात किया. उन्होंने एम्बुलेंस के माध्यम से मेहरमा भेजने के साथ उचित मुआवजा देने की मांग की थी. कहा कि अगर कंपनी की ओर से परिवार को आर्थिक मुआवजा नहीं दिया जाता है, तो श्री सिन्हा परिवार के लिए न्यायालय में केस लड़ेंगे व न्याय दिलाने का काम करेंगे. इस दौरान भाजपा नेता निरंजन सिन्हा ने दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिया. मौके पर सुमित सिन्हा, कार्यकर्ता राजेश लाला, महिपाल सिंह, पवन सिंह, राजा सिंह, भोला यादव, बबलू मुर्मू के अलावा मृतक के परिवार एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है