Loading election data...

BJP Parivartan Yatra: शिवराज सिंह चौहान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे, मंईयां योजना को बताया चुनावी स्टंट

BJP Parivartan Yatra: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंईयां योजना चुनावी स्टंट है. भाजपा की सरकार बनी, तो पेंशन की राशि दोगुनी की जाएगी. वर्तमान सरकार में रोटी, बेटी और माटी सुरक्षित नहीं है. बांग्लादेशी घुसपैठिये लोगों के अधिकारछीन रहे हैं. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में गोड्डा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

By Guru Swarup Mishra | September 24, 2024 8:55 PM
an image

BJP Parivartan Yatra: गोड्डा-भाजपा का परिवर्तन यात्रा रथ मंगलवार को गोड्डा पहुंचा. रथ के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे. भाजपा की ओर से स्थानीय मेला मैदान में सभा आयोजित की गयी थी. केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार लुटेरों की सरकार है. हेमंत सरकार ने मंईयां योजना के तहत एक हजार रुपये देने की घोषणा की है, जो केवल चुनावी स्टंट है. चार साल में सरकार ने किसी मंईयां योजना को लागू नहीं किया. अब चुनाव के समय इसको लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो सरकार बनने के दूसरे महीने ही पेंशन की राशि एक हजार की जगह 2100 रुपये कर दी जायेगी. श्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार बहनें व माताओं का सम्मान करना जानती है. उनके मुख्यमंत्री रहते मध्य प्रदेश में लाडली योजना शुरू की गयी थी. उन्होंने ही महिलाओं को मध्य प्रदेश में सम्मान देने का काम किया. इसलिए लोग उन्हें मध्य प्रदेश में मामा कहकर पुकारते हैं.

वोट बैंक के लिए सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसा रही

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वोट बैंक के लिए सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार व वोटर कार्ड देकर बसा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण यहां की आदिवासी बहनें सुरक्षित नहीं हैं. पूरे प्रदेश में सात हजार से ज्यादा महिलाओं से दुष्कर्म हुआ है. यह राज्य सुरक्षित नहीं है. यहां रोजगार छीना जा रहा है. पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का सरकार का वादा विफल हो गया है. चुनाव के समय सरकार ताबड़तोड़ भर्तियां निकाल रही है. उन्होंने कहा कि वे यहां लोगों को जगाने आये हैं. आज नहीं जागे, तो कल कुछ नहीं बचेगा.

पुलिस की वर्दी की जगह कफन पहना दिया

उत्पाद सिपाही की भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की मौत पर तंज कसते हुए श्री चौहान ने कहा कि सरकार नौजवानों को पुलिस की वर्दी की जगह कफना पहना दिया. मां का बेटा व बहन का भाई छीन लिया. पेपर लीक के मामले में भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह झामुमो नहीं, बल्कि पेपर लीक मोर्चा है, जो नौजवानों के साथ छल कर रहा है. वे यहां वचन दे रहे हैं कि उनकी सरकार बनी, तो राज्य के सभी खाली पदों को भरने का वादा पूरा किया जायेगा. आवास बनाने के लिए मुफ्त बालू दिया जायेगा.

हेलीकॉप्टर से उतरकर परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल हुए शिवराज

परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल होने के पहले केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से देवघर से गोड्डा पहुंचे. गोड्डा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया. यहां से केंद्रीय मंत्री परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम स्थल मेला मैदान पहुंचे. यहां आये भाजपाइयों ने माला पहनाकर तथा गोड्डा विधायक अमित मंडल ने अंग-वस्त्र देकर श्री चौहान का स्वागत किया. मंच पर पूर्व विधायक अशोक भगत, जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला महामंत्री राजेश टेकरीवाल, पूर्व विधायक अशोक भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, लक्ष्मी चक्रवर्ती, राजेश झा, दिलीप सिंह,डाली गुप्ता, अनिता सोरेन, परिणीता झा, रिंकी कुमारी आदि थे.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की दी सौगात, केंद्र सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी, 2.59 करोड़ लोग करेंगे वोट

Also Read: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनकर कांप जाएंगे आप

Exit mobile version