बरहेट से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य के 1.50 लाख युवाओं को सरकारी मिलेगी. श्री मरांडी मंगलवार को बरहेट के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सुंदरपहाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. कहा कि यहां के वोटर कमल छाप पर अपना बटन दबायें. भाजपा की सरकार बनने के बाद ही सूबे के बीए, एमए पास युवाओं को दो वर्षों तक दो हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इससे युवाओं के पलायन रोका जा सकेगा. एक भी गांव बिजली, पानी, सड़क की सुविधा से वंचित रहेंगे. पांच वर्षों में कुल 21 लाख पक्के मकान से राज्यवासियों को आच्छादित किये जाने की घोषणा की. साथ ही बताया कि गोगो दीदी योजना के तहत राज्य की योग्य प्रति महिलाओं को सम्मान स्वरूप 21 सौ रुपये प्रति माह की दर से दिया जाएगा. गैस सिलेंडर एक हजार से घटा कर पांच सौ रुपये करने के साथ ही विशेष पर्व त्योहारों में दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा श्री मरांडी ने की. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार झूठी है. इनसे राज्य का भला नहीं हो सकता. इससे सावधान रहने की जरूरत है. बताया कि हेमंत सोरेन जो वादा करते हैं, वह पूरा नहीं करते हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में पांच लाख नौकरी देने का वादा किया, लेकिन पूरे पांच वर्षों के कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी गयी. उल्टे राज्य में कोयला खदानों, पहाड़ के पत्थरों को बंदोबस्ती अपने लोगों के नाम करवा कर करोड़ों लूटने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने कहा था कि सरकार बनने पर राज्य के गरीबों को 72000 प्रति वर्ष पेंशन दी जायेगी. लेकिन किसी के पास राशि नहीं पहुंचीं. वहीं, इसके विपरीत भाजपा जो कहती है, वह अपने वादे को पूरा करती है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संथाली भाषा की रक्षा हेतु संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में डालने का काम किया है. आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के रूप में सम्मान देश के सर्वोच्च पद बैठाने का काम किया है. बताया कि भाजपा आदिवासियों के विकास की पार्टी है और भाजपा ही आदिवासियों का कल्याण कर सकती है. इस दौरान बरहेट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गमलियल हेंब्रम, विधानसभा प्रभारी कुसमाकर तिवारी, एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रविंद्र टुडू, ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय मंत्री कृष्णा महतो, मंडल अध्यक्ष जोहन हेंब्रम, कुसुमघाटी मंडल अध्यक्ष सोनाराम सोरेन, विधानसभा संयोजक संजय गुप्ता, सह विधानसभा संयोजक जेम्स पहाड़िया, साहेबगंज के एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौकीदार हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है