10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं मनाया जश्न

गोड्डा के कारगिल चौक पर आतिशबाजी कर बांटी मिठाई.

संवाददाता, गोड्डादिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से जिले के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया है. गत दिनों राज्य में संपन्न चुनाव में पार्टी की खराब स्थिति के बाद मायूस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर जश्न मनाया है. बताया कि 70 विधानसभा सीटों में लगभग 48 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. सबसे खराब स्थिति कांग्रेस की है. खाता तक नहीं खोल पायी है. 27 साल बाद दिल्ली पर भाजपा काबिज हुई है. आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन के नेतृत्व में नारेबाजी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का श्रेय दिया. श्री सुमन ने कहा कि जनता ने आपदा की सरकार को हटा कर अवसर की सरकार को चुना है. भाजपा की सरकार दिल्ली में विकास का कीर्तिमान स्थापित कर दिल्ली का विकास कर मॉडल प्रस्तुत करेगी. झारखंड की जनता भी आनेवाले समय में गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेकेंगी. मौके पर राजेश भगत, कृष्ण कन्हैया, मणिकांत महतो, सुभाष यादव, संजीव टेकरीवाल, जीतू सिंह, अमन गुप्ता, प्रेम कुशवाहा, पप्पू शर्मा, आशीष यादव, अंजन घोष, संतोष भगत आदि उपस्थित थे.

दिल्ली की जीत में सांसद का भी योगदान: रामजीवन

गोड्डा. दिल्ली की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए पोड़ैयाहाट के वरीय भाजपा नेता रामजीवन साह ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को जीत की बधाई दी है. श्री साह ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सांसद श्री दुबे के जिम्मे 18 सीटें थी. चुनाव के दौरान सांसद के द्वारा जोरदार प्रचार किया गया था. सांसद के जिम्मे के सभी 18 सीट पर भाजपा के उम्मीदवार ने जीत हासिल की. कहा कि सांसद का जलवा न केवल गोड्डा व झारखंड में बल्कि दिल्ली व गत दिनों उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी देखने को मिला है. इस जीत का श्रेय सांसद डॉ दुबे को दिये बिना बेहतर जीत की बात संभव नहीं है.

बोआरीजोर के कार्यकर्ताओं ने भी बांटी मिठाई

तसवीर- 09 में बोआरीजोर में भाजपा जश्न मनाते प्रतिनिधि बोआरीजोर. प्रखंड के लौहंडिया बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के जबरदस्त जीत पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी. मंडल अध्यक्ष बम भोली पांडे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का श्रेय देते हुए नारेबाजी की. कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से भाजपा की सरकार दिल्ली में बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें