आधी ठंड बीत गयी, प्रखंडों में नहीं बट रहा कंबल

जिले से कंबल की आपूर्ति प्रखंड को नहीं करायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:22 PM

जिले में ठंड का प्रकोप चरम पर है, लेकिन अब तक सरकारी कंबलों का वितरण नहीं हो सका है. वहीं सरकार की ओर से पिछले माह में ही कंबल वितरण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिले के बसंतराय प्रखंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य अब तक नहीं हुआ है. जीपीएस गंगाराम साह ने बताया कि अब तक जिले से कंबल की आपूर्ति प्रखंड को नहीं करायी गयी है. लेकिन जनवरी आ जाने के बाद भी जरूरतमंदों को कंबल नसीब नहीं हो सका है. जबकि सरकार की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद भी कंबल वितरण का कार्य अटका हुआ है. जानकारी हो कि मुखिया की निगरानी में कंबल वितरण होना है.

सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से राज्य मुख्यालय ने किया है कंबल

जानकारी के अनुसार इस बार सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से कंबल का क्रय सीधे राज्य मुख्यालय से किया गया है. राज्य मुख्यालय से ही कंबल की आपूर्ति अंचल एवं प्रखंडों में की जानी है. ग्रामीण क्षेत्र में कंबल का वितरण बीडीओ कार्यालय की देखरेख में होना है. प्रखंड कार्यालय से पंचायतों को कंबल आबंटन करना है. पंचायतों में मुखिया की निगरानी में अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कंबल का वितरण किया जाना है. बताया जाता है कि आपूर्ति के लिए जिस कार्य एजेंसी को टेंडर मिला है. इस वर्ष सरकार ने नया नियम बना दिया है कि जो व्यापारी टेंडर लेंगे. उसे ही कंबल को अंचल कार्यालय तक पहुंचाना पड़ेगा, लेकिन अभी तक अंचल कार्यालय तक कंबल नहीं पहुंच सका है. ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. दिसंबर माह भी खत्म हो गया. जनवरी माह जारी है. जिले में अमूमन ठंड 15 दिसंबर से अधिक पड़ती है. तीन दिनों से शीतलहर चलने से न्यूनतम पारा भी घट गया है. शुक्रवार को न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

क्या कहते हैं जिप सदस्य

प्रखंड कार्यालय को अब तक कंबल मुहैया नहीं कराना सरकारी उदासीनता को दर्शाता है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए अविलंब गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्य पूरा करना चाहिए.

-एहतेशाम उल हक, जिप सदस्य

जिला से प्रखंड कार्यालय को कंबल अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. कंबल उपलब्ध कराने के बाद वितरित कर दिया जाएगा.

-गंगाराम साह, जीपीएसB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version