प्रखंड परिसर में लगा रक्तदान शिविर, 16 यूनिट रक्त संग्रह

प्रखंड विकास पदाधिकारी की पत्नी ने भी रक्तदान

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:45 PM
an image

पथरगामा प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन बीडीओ पथरगामा नितेश कुमार गौतम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान की निगरानी में किया गया. रक्तदान शिविर में प्रखंड कर्मी एवं अन्य लोगों द्वारा कुल 16 यूनिट रक्तदान किया गया. प्रखंड कर्मी सुदर्शन कुमार ने एक यूनिट रक्तदान किया. वहीं पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम की धर्मपत्नी अंजना कुमारी पांडेय ने भी शिविर में एक यूनिट रक्तदान किया. इस संबंध में बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से शरीर फिट रहता है. इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि शरीर स्वस्थ बना रहता है. वहीं सीएचसी पथरगामा के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान ने इच्छुक प्रखंड कर्मी एवं अन्य रक्तदाताओं को बताया कि जिनका हीमोग्लोबिन ठीक है, वैसे व्यक्ति का रक्तदान कराया जाता है. कहा कि रक्तदान के समय चिकित्सक की टीम हमेशा स्वास्थ्य पर नजर बनाये रखती है. इस मौके पर एलटी अब्दुल कलाम, प्रभाष कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version