10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में पुल के नीचे 25 वर्षीय युवक का शव बरामद, पुलिस को सुसाइड का शक

पुलिस को गोड्डा में पुल के नीच एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कन्हवारा जाने वाले पुल के ठीक नीचे पुलिस ने 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया हैं. शव की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुश्मनी के युवक गोपाल साह पिता बुद्धिनाथ साह के रूप में हुयी हैं. घटना शाम के समय की बतायी जाती हैं. शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से किया जांच

जानकारी होने पर जांच के लिये नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक व अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे चुके थे. पुलिस के द्वारा घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से इंवेस्टीगेशन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य के रूप में युवक का मोबाईल तथा जहर का डब्बा बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार आत्महत्या

पुलिस के अनुसार मामला सुसाईड का प्रतीत होता है. पुलिस ने घटनास्थल पर सल्फास का डिब्बा सहित एक गमछा भी बरामद किया हैं. मामले को लेकर एसडीपीओ जे पी एन चौधरी को भी जांच के लिये बुलाया गया था. पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर किसी प्रकार का चोंट आदि का निशान नहीं पाया गया हैं. प्रथम दृष्टतया मामला पुलिस ने सुसाईड का माना हैं. लेकिन पुलिस के द्वारा बताया गया कि मामला पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पायेगा.

पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल की तस्वीर

पुलिस के द्वारा युवक के पहचान को लेकर फोटो आदि को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है ताकी शव की पहचान की जा सके. ताकि शव की पहचान हो सके. शव को देखने के लिये कझिया नदी पुल के नीचे व ऊपर हजारो की संख्या में लोग जमा हो गये. काफी देर तक शव की पहचान नहीं की जा सकी. अंत में पुलिस युवक की पहचान कर पाई. तब जाकर पुलिस के द्वारा शव को घटनास्थल से उठाकर पोसटमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि आखिर किस वजह से युवक के द्वारा दवा का सेवन कर सुसाईड कर लिया गया हैं.

क्या कहा पुलिस ने

प्रथम दृष्टतया मामला सुसाईड का प्रतीत होता हैं. लेकिन फिर भी पुलिस मामले की जांच करेगी. पोस्टमार्टम के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा. परिजनेा से भी पुछ ताछ किया जाएगा.
-जे पी एन चौधरी, एसडीपीओ, गोडडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें