अवारे कुत्ते ने पथरगामा के दो बच्चों को काटा
अपने घर के सामने खेल रहे थे दोनों बालक
पथरगामा प्रखंड के मांछीटांड़ पंचायत अंतर्गत टेंगर गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मालूम हो कि बुधवार को आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को शिकार बना डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंगर गांव निवासी विपिन यादव का सात वर्षीय पुत्र सुमित कुमार एवं टेंगर गांव के ही रहने वाले अमित यादव के आठ वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार को आवारा कुत्ते ने काट लिया. दोनों बालक अपने घर के सामने खेल रहे थे. इस दौरान अचानक आवारा कुत्ता घूमते हुए आया और दोनों बच्चों के ऊपर हमला कर बैठा, जिससे बच्चे चीखने लगे. बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े व आवारा कुत्ते को डंडे से मारकर भगाया. इधर परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चे को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया. अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ अंकिता काजोल द्वारा प्राथमिक उपचार कर जख्मी बच्चों को एंटी रेबिज की सुई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है