15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्मी व खेतौरी समाज के लोगों ने की गोड्डा विस से प्रत्याशी बदलने की मांग

कहा, दोनों समाज को आज तक नहीं मिली किसी प्रकार की राजनीति भागीदारी

कुर्मी व खेतौरी समाज के लोगों की बैठक जिले में अलग-अलग स्थानों पर की गयी. कुर्मी समाज की बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में की गयी, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता अवनिकांत महतो ने की. बैठक में जुटे कुर्मी समाज के लोगों ने एक स्वर में कुर्मी समाज को नेता बनाये जाने की मांग की है. बताया कि पिछले कई बार से कुर्मी समाज द्वारा भाजपा को जिताने का काम किया जा रहा है. लेकिन एक बार भी कुर्मी समाज को भागीदारी नहीं दी गयी है. हमेशा नजर अंदाज किया गया है. बताया कि वर्तमान में इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी एक भी कुर्मी समाज का नेता पार्टी के अंदर महत्वपूर्ण पदों पर नही है. वर्तमान समय में कुर्मी समाज का राजनीति व सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी है. कभी भी कुर्मी समाज को आदिवासी का दर्जा देने का प्रयास भी नहीं किया गया है. कुर्मी समाज की बैठक में सुंदरमोर, कुसुम टोला, सड़क टोला, हरल टोला, रामपुर, खैरा, जमजोरी, शामपुर, महेशलिट्टी आदि गांवों के कुर्मी नेता जुटे थे. वहीं पथरगामा के महादेवकित्ता गांव में खेतौरी समाज के लोगों की बैठक लखनपहाडी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जुटे लोगों ने बीते तीन बार से एक ही प्रत्याशी को इस बार अब सपोर्ट नहीं करने की बात कही. खेतोरी समाज के लोगों की मांगो को नहीं रखा गया है. आदिवासी का दर्जा देने की मांग को दरकिनार कर दिया गया है. इस बार खेतौरी समाज के लोगों ने कुर्मी समाज के रवींद्र महतो को भाजपा का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है. कहा कि इस बार खेतौरी समाज का समर्थन दूसरे प्रत्याशी को नहीं जाएगा. बैठक में गोड्डा विस के दर्जनों गांव के खेतौरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें