मैजिक से टकराया तेज रफ्तार बाइक, दो की हालत गंभीर
दोनों घायलों के सिर व पैर में लगी गंभीर चोट, जांघ की हड्डी भी टूटी
गोड्डा में तेज रफ्तार बाइक का कहर देखा गया. रविवार की देर शाम शहर के शांतिनगर मुहल्ले में तेज रफ्तार में जा रहा बाइक सवार मैजिक वाहन से टकरा गया. बाइक पर दो युवक सवार थे. घायलों को संजीवनी के एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. घटना में सरकंडा मुहल्ले के रवि कुमार व मिक्कू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल का उपचार सदर अस्पताल में देर शाम किया गया. दोनों घायलों को सिर व पैर में गंभीर चोट लगी है. जांघ की हड्डी भी टूट गयी है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मायागंज रेफर किया गया. बताया जाता है कि दोनों नशे में धुत्त थे और तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे. नियंत्रण खोने के बाद सीधे खडी मैजिक से भिडंत हो गयी, जिसके बाद दोनों बुरी तरह घायल हो गये. मालूम हो कि आये दिन शहर में तेज रफ्तार बाइक चलाते युवक को देखा जा सकता है. इसके कारण आये दिन शहर में दुर्घटनाएं घट रही है. घटना के बाद मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. चोट लगने के बाद दोनों बेहोश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है