20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझकोला नदी में निर्माणाधीन पुल की रेलिंग से टकरायी कार, बाल-बाल बचे कार सवार

दोनों घायलों को हरिदेवी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया

ठाकुरगंगटी-मेहरमा मुख्य मार्ग के मांझकोला नदी में निर्माणाधीन पुल पर देर रात हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार अमरपुर पंचायत के अंतर्गत झुरकुसिया गांव निवासी सह प्रखंड में कार्यरत ऑपरेटर व पंचायत समिति पति एकलव कुमार महतो गांव के नवीन कुमार महतो अपने निजी कार पर सवार होकर राजमहल मनसा पूजा में शामिल होने गये थे. जहां वापसी के क्रम में मंझकोला नदी पर बने पुल पर बुरी तरह दुर्घटना के शिकार हो गये. इसमें एकलव कुमार महतो बुरी तरह से घायल हो गये और सिर फट गया. नवीन को मामूली चोटें आयी है. घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंगटी के थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को हरिदेवी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या जेएच 01 एजे/8439 को जब्त कर थाना ले जाया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि देर रात्रि करीब 11 बजे वापसी के क्रम में पुल के ऊपर एक हाइवा बोल्डर गिराकर रखा गया था. वाहन तेज रफ्तार में रहने के कारण पता नहीं चल पाया, जिसके कारण बोल्डर में टकराते हुए कार तीन बार पलट कर पुल की रेलिंग में जा टकरायी. इसके बाद से कुछ पता नहीं चल पाया है. बताते चलें कि पुल के निर्माण कार्य में दोनों तरफ एप्रोच पथ बनाने का कार्य बीते कई महीनों से चल रहा है. जिसका निर्माण कार्य एसकेटी द्वारा कराया जा रहा है. इसमें यातायात की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. इसके कारण इतनी बड़ी घटना घटी. बताया कि संवेदक द्वारा किसी प्रकार का पहचान चिह्न नहीं दिया गया है. 20 सूत्री अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर ने इस तरह की लापरवाही बरतने वाले संवेदक के खिलाफ सवाल खड़ा कर कार्यवाही करने की मांग विभाग से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें