पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराये जाने के बाद भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा. मालूम हो कि मंगलवार की देर रात्रि गंधर्वपुर गांव के समीप बाइक सवार सड़क दुर्घटना का शिकार बन गया. बताया गया कि रेशम्बा गांव निवासी रिबन मांझी एवं रवि मांझी बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर बाइक समेत गिरकर बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के बाद गंधर्वपुर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डॉ मनीष राज एवं डॉ प्रभाकर पासवान द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं बेहतर चिकित्सा के लिए रिबन मांझी को सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे घायल रवि मांझी को मामूली चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद दवा देकर घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है