गोलीकांड मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने आग्नेयास्त्र बरामदगी को लेकर कसा शिकंजा

मछिया सिमरडा गोलीकांड में घायल साला-बहनोई अभी भी भागलपुर में भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:00 PM
an image

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछिया सिमरडा गोलीकांड में घायल साला-बहनोई को अब तक गोड्डा नहीं लाया जा सका है. दोनों का उपचार भागलपुर में किया जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज किया गया है. मालूम हो कि एक शादी समारोह में जितेंद्र मंडल द्वारा फायरिंग किये जाने का आरोप है. इसमें जितेंद्र मंडल व उनका बहनोई विभूति साह घायल हो गया. जितेंद्र के जांघ में ही गोली फंसी रह गयी थी, जिसके बाद उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र को उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया था. घटना की जानकारी होने के बाद ही पुलिस रेस हो गयी. एसडीपीओ व थानेदार द्वारा इस मामले में अनुसंधान किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई जानकारियां एकत्र की. हालांकि पहले तो परिजनों ने अपहरण का नाटक किया. बाद में पुलिस का शिकंजा कसने के बाद परिवार के लोग बैकफुट पर आ गये. पुलिस केस दर्ज कर अब आग्नेयास्त्र को बरामद करने में लगी है. जानकारी के अनुसार पिस्टल से कुल तीन गोलियां चली थी. इसमें एक हवा में फायरिंग की गयी थी. सूत्रों की माने तो आचार संहिता लागू रहने के बावजूद भी डीजे की धुन गोली चलायी गयी. इसको लेकर पुलिस गंभीर है. एसडीपीओ द्वारा परिजनों पर आग्नेयास्त्र बरामद करने का दवाब बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version