विस में पडे मतो की गिनती आज होगी. इसको लेकर सबों की निगाहें पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वज्रगृह पर टिकी है. जिले के तीनों विस के प्रत्याशी सहित समर्थक टकटकी लगाकर सिकटिया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर ही देख रहे हैं. मतों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू होगा. आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. इसके बाद ही राउंड वाइज अलग-अलग विस के मतगणना हॉल में मतो की गिनती शुरू की जाएगी. काउंटिंग को लेकर पॉलिटेक्निक के समीप भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. पॉलिटेक्निक भवन की सुरक्षा पहले से ही बीएसएफ के जवानों को लगाया गया है. आज शाम चार बजे तक कमोबेश गिनती का पूरा परिणाम आ जाएगा. इसको लेकर प्रत्याशी के जीत व हार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है