निर्माणाधीन चबूतरा तोड़े जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
सरकारी चबूतरा तोड़कर बनाया जा रहा हैं आंगनबाड़ी केंद्र का भवन
पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बाघमारा पंचायत के अंबाडीहा गांव में ग्रामीणों को बहला-फुसला कर हस्ताक्षर करके टेंडर धारी द्वारा निर्माणाधीन चबूतरा उखाड़ फेंक कर नये आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है. इसको लेकर ग्रामीण श्रीमान मुर्मू ने बताया है कि इस कार्य का विरोध किया गया है. बताया कि उनके गांव में किसी प्रकार की पंचायती होती थी, तो इसी चबूतरा में बैठकर हम सभी ग्रामीण पंचायती किया करते हैं. लेकिन अब उसे उखाड़ फेंका गया और यहां नये आंगनबाड़ी भवन निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी उमेश यादव ने बताया कि अगर प्रखंडस्तरीय अधिकारी द्वारा इस कार्य पर रुकावट नहीं की गयी तो हम सभी ग्रामीण मिलकर डीसी को लिखित आवेदन देंगे, ताकि ऐसा दोबारा ना हो. कहा कि टेंडर द्वारा अपनी मनमानी के तहत इस कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है. जबकि सभा भवन को पिछले ही साल एक लाख की राशि से निर्मित किया गया था. इसको लेकर बीडीओ को भी सूचित करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन से संपर्क नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है