भुस्का हाट में बने कॉम्प्लेक्स में ग्रामीणों ने जमा रखा है अधिपत्य

करीब 15 वर्ष पूर्व जिला परिषद से करीब 12 लाख रुपये की लागत से बनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:18 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत के भुस्का हाट में सरकार द्वारा बनाये गये कॉम्प्लेक्स में कुछ ग्रामीणों द्वारा दुकानों पर अधिपत्य जमा लिया गया है. बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स 10 कमरे का है, जो करीब 15 वर्ष पूर्व जिला परिषद से करीब 12 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. सरकार द्वारा इस कॉम्प्लेक्स को भाड़े पर देकर रोजगार करने के खयाल से बनाया गया था. मगर आज तक सरकार द्वारा इस कॉम्प्लेक्स को भाड़े पर लगाया तो नहीं गया, लेकिन कुछ दुकानों पर कुछ लोगों ने अपना अधिपत्य जमाकर दुकान के अंदर समान रखना शुरू कर दिया है. बताते चलें कि इसी प्रकार बलबड्डा थाना क्षेत्र के राम सुंदर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा के पास बने कॉम्प्लेक्स पर भी कुछ ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर दुकान चलाया रहा था या फिर उस दुकान को भाड़े पर दे दिया गया था. इसकी जानकारी तत्कालीन बीडीओ सह प्रभारी सीओ अभिनव कुमार को मिलने के बाद उन्होंने गुरुवार को जाकर सभी दुकानों में ताला लगा दिया. सीओ को भुस्का हाट में भी बने कॉम्प्लेक्स की जानकारी मिलने पर सीओ ने बताया कि उस कॉम्प्लेक्स में भी जिस भी ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया गया है, उसे खाली करवाया जाएगा. उससे सरकारी दर पर भाड़ा वसूला जाएगा.

सरकार द्वारा भाड़ा लगाया जाता तो अभी तक हो जाता पैसा वसूल

ग्रामीणों का कहना है कि बलबड्डा व भुस्का हाट में करीब 15 वर्ष पूर्व मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स सरकार द्वारा बनाया गया था, जो लगभग 25 से 30 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था. अगर सरकार द्वारा 500 रुपये प्रति माह के दर पर भी दुकानदार को दिया जाता तो अभी तक सरकार द्वारा जितनी लागत लगायी गयी थी, उतना पैसा वसूल भी हो जाता. सरकार द्वारा बनाया गया दुकान भी सही सलामत रहता. मगर सरकार द्वारा बनाया गया यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स ठेकेदारी की भेंट चढ़ गया.

क्या कहते हैं सीओ

भुस्का हाट में बने कॉम्प्लेक्स की भी जानकारी मिली है. जितने भी दुकान पर ग्रामीणों के द्वारा कब्जा किया गया है उस दुकान को भी जल्द खाली करवाया जाएगा.

– अभिनव कुमार, सीओ मेहरमाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version