सरकारी जमीनों पर बने मकानों पर चलेगा बुलडोजर

सरकारी जमीनों पर बने मकानों पर चलेगा बुलडोजर

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:03 PM
an image

प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा थाना क्षेत्र के बौरमा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये मकान को हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में हल्का के राजस्व उपनिरीक्षक श्रवण कुमार राउत और अंचल अमीन विभाष कुमार ने सरकारी जमीन पर बने मकानों और दीवारों को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया है. मौजा बौरमा थाना नंबर 36, गैरमजरूआ खाता 113 के खेसरा संख्या 77 (रकवा 7 बीघा 16 कट्ठा 16 धूर) और खेसरा संख्या 157 (रकवा 5 बीघा 6 कट्ठा 2 धूर) पर “रास्ता ” दर्ज है, लेकिन यहां दर्जनों लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान और दीवारें बना ली हैं. इस कब्जे के कारण गांव में बड़ी और छोटी गाड़ियों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन देकर जमीन खाली कराने की मांग की थी. उनकी शिकायत पर सीओ अभिनव कुमार ने गंभीरता से संज्ञान लिया और राजस्व उपनिरीक्षक व अमीन को जमीन की मापी करने का निर्देश दिया. मापी के दौरान, सरकारी जमीन पर मकान और दीवार बनाने वाले लोगों को चिन्हित किया गया. उन्हें निर्देश दिया गया कि वे स्वयं अपने कब्जे हटा लें. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो सरकार बुलडोजर चलाकर जमीन को खाली कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version