Loading election data...

पथरगामा के श्रीपुर ग्रिड में आयी खराबी, देर शाम बहाल हुई बिजली आपूर्ति

पैनल का केबल जलने से जिले के कई सब स्टेशन की आपूर्ति हो गयी थी ठप

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 11:16 PM

रविवार को आधे दिन के बाद जिला मुख्यालय सहित कुल पांच फीडरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. दोपहर में ही पथरगामा के श्रीपुर ग्रिड में खराबी के कारण गोड्डा पावर सब स्टेशन सहित पथरगामा, नीमावरण, कन्हवारा सहित विभिन्न फीडरों में बिजली आपूर्ति दोपहर के बाद ठप हो गयी. एक तो गोड्डा पीएसएस तक आने वाले गोड्डा सर्किट वन पहले से ही सिंगल फेजिंग हो गया था, जिसको ठीक कराये जाने का काम किया जा रहा था. इसी बीच श्रीपुर ग्रीड के एक पैनल में भी खराबी आ गयी. बताया जाता है कि पैनल के अंदर का केबल चूहे के काटने के कारण शॉट सर्किट से जल गया था. इसके बाद इनकमिंग बिजली ग्रिड का बाधित हो गया. इसके बाद गोड्डा सहित सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट, कन्हवारा, लाठीबाड़ी आदि पावर सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी, जो देर शाम तकरीबन सात बजे बहाल हो पायी. गोड्डा पावर सब स्टेशन में तो बिजली शाम के सात बजे बहाल हुई, बाकी अन्य फीडरों में भी धीरे-धीरे बिजली बहाल कर दी गयी.

बाहर से आये तकनीशियनों ने की मरम्मत :

ग्रिड में पावर जीरो होने के कारण ग्रिड के स्तर से ही बाहर से तकनीशियनों को बुलाया गया. तब जाकर खराब केबल को काटकर हटाया गया और मरम्मत की गयी. तब जाकर बिजली वहां बहाल हुई व आपूर्ति की जा सकी. हालांकि ग्रिड से आपूर्ति शून्य होने के बाद जिला मुख्यालय से जेइ प्रदीप प्रजापति, तकनीशियनों जितेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, कृष्णा आदि ग्रिड गये थे. लेकिन वहां बड़ी खराबी होने के कारण सभी बैरंग वापस हो गये. देर शाम बिजली मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. तकरीबन 5-6 घंटे लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे. बिजली के साथ पानी आदि की समस्या भी झेलनी पड़ी. कई घरों के लोगों को देर शाम बाहर से पानी खरीदना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version