जाति व धर्म से ऊपर उठकर विकास पुरूष का दें साथ : कनिष्ककांत
पिता के समर्थन में किया चुनाव प्रचार
गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के दोनों पुत्र ने जोरदार तरीके से जनसंपर्क अभियान लगातार कर रहे हैं. गोड्डा विधान सभा क्षेत्र में बड़े पुत्र कनिष्ककांत ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए जोरदार प्रचार किया. वहीं दूसरी ओर पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क की जिम्मेवारी महिकांत दुबे संभाल रहे हैं. दोनों भाई प्रतिदिन दर्जनों गांवों का दौरा कर केंद्र की विकास योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करा रहे हैं. गोड्डा विधान सभा क्षेत्र में बड़े पुत्र कनिष्ककांत ने गोड्डा ग्रामीण के विभिन्न बूथों पर पहुंचे और बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच भाजपा सांसद द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को रखा. डॉ निशिकांत दुबे एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गांव-गांव में किये गये सड़क, शिक्षा, सिंचाई के साथ विवाह भवन आदि कार्यों को धरातल पर उतारे जाने के बारे में जानकारी दी. महिलाओं को बताया कि उनके घर में आज रसोई गैस से खाना बनाया जा रहा है. इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है एवं आर्थिक विकास के कई कार्यों का श्रेय सांसद को जाता है. क्षेत्र के लोगों को कहा कि ऐसे विकास कार्य करने वाले विकास पुरुष सांसद को जाति व धर्म से उठकर वोट देकर विजयी बनायें, ताकि आने वाले समय में अधूरे अन्य विकास कार्यों को पूरा किया जा सके. कनिष्ककांत ने कहा कि पहले क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़क पर आवागमन करने को विवश होना पड़ता था. मगर आज लोग अपने आराम से घर पहुंचते हैं. विकास का इससे बड़ा उदाहरण कुछ और नहीं हो सकता है. कार्यक्रम के दौरान कनिष्क ने चपरी, नेपुरा, चकेसरी, सौरपचिसा, संथाली टोला, बड़हरा, डुमरिया, रामपुर, भरतकित्ता, खटनाई, बहुरिया, लोबंधा, सिकटिया, पैरडीह आदि गांव पहुंचे. उनके साथ गोड्डा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष अंजनी झा, संतोष सिंह, अमित सिंह, संजीव चौधरी, प्रियांशु राज, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सूरज सिंह, आकाश सिंह, मिथलेश यादव, श्रीराम सिंह, प्रिंस कुमार, पवन कुमार साह आदि मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्रमें सांसद डॉ निशिकांत दुबे के छोटे पुत्र महिकांत ने लगातार जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए दर्जनों गांवों में जाकर लोगों के बीच विकास की बातों पर जोर देते हुए भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील की. महिकांत ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि विकास व भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने प्रखंड के पोड़ैयाहाट के पश्चिमी क्षेत्र के रंगीनियां, मानिकपुर, बिरनिया, गुम्मा, बसंतपुर, बेलभरन आदि गांवों के लोगों से सीधे जुड़कर अपनी बातों को रखा. इस दौरान जिप सदस्य राघवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, बबलू सिंह, अभयानंद झा, कुंदन झा, सत्यम जोशी, आशीष यादव, फाल्गुनी यादव, प्रीतम झा, सूरज दत्ता, विकास मोदी, संजीव मंडल, सुनील भगत, रितेश भंडारी, रूपेश कुमार, अरविंद सिंह, रंजन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है