गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर गांव में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से 55 वर्षीय देवेंद्र बगवै की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह हुई है. मृतक घर में ही पंखा आदि ठीक करने में लगा था. हालांकि पहले जानकारी मिली है कि मृतक पटवन आदि करने गया था. पटवन के दौरान नंगे तार की चपेट में आ गया, जिसके बाद मौत हो गयी. बाद में अस्पताल पहुंचे परिजनों ने ही बताया कि पंखा ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आ गये थे. इसके बाद करंट लगने से मौत हो गयी. करंट लगने के बाद मृतक वहीं गिर गया. हालांकि परिजनों द्वारा तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. चिकित्सक द्वारा देखते ही मृत घोषित किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला यूडी केस का बनता है. परिजनों द्वारा लिखकर आवेदन दिया गया है, जिसको मुफस्सिल थाना फारवर्ड किया गया है. अस्पताल पहुंचे परिजन शव को देखकर चीत्कार मार कर रो रहे थे. नगर थाना की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया. शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है