21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील वीडियो दिखाये जाने के मामले में डीइओ ने की कार्रवाई, पारा टीचर का हुआ स्थानांतरण

हनवारा के संग्रामपुर स्कूल का मामला, प्रभारी हेडमास्टर से से पूछा स्पष्टीकरण

हनवारा के उमवि संग्रामपुर स्कूल में पारा टीचर पर अश्लील हरकत मामले में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी है. डीइओ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सबसे पहले पारा टीचर को स्थानांतरित करते हुए महागामा के कुशमहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के स्तर से विद्यालय के हेडमास्टर से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. आरोपी पारा टीचर अनवारूल होदा को भी स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. पूरे मामले में जिला शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है. शिकायत मिलने के बाद ही इस मामले में विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की गयी है. प्रभारी हेडमास्टर को मामले में देरी करने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. मालूम हो कि महागामा के विश्वास खानी पंचायत के संग्रामपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों से शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया था. इसको लेकर गुरुवार को आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ हंगामा भी किया था. शिक्षक दिवस के दिन गुरुवार को ही विद्यालय प्रांगण में अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने हस्तक्षेप कर आक्रोशित अभिभावकों को शांत कराया और आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नाम आवेदन भी दिया गया. आरोपित सहायक अध्यापक अनवारूल होदा के खिलाफ अभिभावकों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. अभिभावकों ने कहा कि जब तक आरोपित शिक्षक उक्त विद्यालय में रहेगा, तब तक वे लोग अपनी बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे. इधर प्रभारी प्राचार्य रमाशंकर ने अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीइओ को लिख दिया गया है. इसकी सूचना बीडीओ मृगेंद्र बायरा को दी गयी है. मालूम हो कि आरोपी सहायक शिक्षक अनवारुल होदा संग्रामपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं. उनके द्वारा बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाया जाता था. इसके बाद बच्चों द्वारा अभिभावकों बताया गया. इसकी जानकारी होने के बाद संग्रामपुर के दर्जनों अभिभावक विद्यालय पहुंचे और आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर जमकर बवाल किया. अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक अनवारूल होदा स्कूली बच्चियों के साथ अश्लील बातें करता था और मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाता था. ग्रामीण राजेश राम, मनीष पासवान, दिनेश राम, अशोक यादव, राकेश यादव, बलराम यादव सहित अन्य ने हंगामा किया था.

अभिभावकों ने थाने में दर्ज नहीं करायी शिकायत

दूसरा इस मामले में अभिभावकों द्वारा हनवारा थाना में किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. इसलिए इस मामले में किसी प्रकार का केस पुलिस ने दर्ज नहीं किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि लिखित आवेदन देने पर केस दर्ज किया जाएगा. वहीं जब इस मामले में विद्यालय के आरोपी सहायक शिक्षक से संपर्क किया गया, तो संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें