मारपीट के एक प्रकरण में सोमवार को दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष की ओर से भाजपा नेता कृष्ण कन्हैया और दूसरी ओर से सत्येंद्र मंडल ने भी नगर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. भाजपा नेता कृष्ण कन्हैया द्वारा दूसरे पक्ष के सत्येंद्र मंडल व नीरज सिंह के ऊपर मारपीट करने, वाहन का शीशा तोड़ने आदि का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है. दूसरी ओर से सत्येंद्र मंडल द्वारा भाजपा नेताओं कृष्ण कन्हैया, बब्लू सिंह, शिवेश वर्मा व सुभाष यादव के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मालूम हो कि दो दिन पहले रविवार की देर रात दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इसमें गाली-गलौज सहित हल्की मारपीट आदि की घटना हुई थी. यह मामला मंगलवार को तूल पकड़ लिया. इसी मामले को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से गोड्डा कॉलेज के पास जाम कर हंगामा किया गया. इसके बाद एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर दिनेश महली सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे. सबों ने जाम को हटाया तथा आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. देर शाम इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है