गायछांद में बरामद शव का दुमका मेडिकल कॉलेज में होगा पोस्टमॉर्टम

अज्ञात के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:29 PM

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद के चिनाढाव नदी के समीप मिले शव का अता-पता दूसरे दिन भी नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा मुफस्सिल थाना के जमादार के बयान पर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए लाश जलाने का मामला थाना में दर्ज किया गया है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम कराये जाने के लिए पहले सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया था. लेकिन अब शव को गोड्डा के बजाय दुमका भेजा जाएगा. दुमका स्थित फुलो झानो मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. जानकारी थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहा ने दी है. बताया कि कांड संख्या 74,24 के तहत हत्या कर साक्ष्य को छिपाने का केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि गोड्डा के गायछांद चिनाढाव के समीप सोमवार के दोपहर एक युवक का शव बरामद किया गया था. शव का केवल धड बचा था. बाकी सिर, हाथ व पैर तीनो गायब था. पुलिस के द्वारा शव का केवल एक हिस्सा ही बरामद किया गया है. बाकी पुलिस जांच पडताल में जुटी है. पुुलिस के अनुसार कहीं से किसी के गुम होने की सूचना भी पुलिस के पास नही हैं. लाश का शिनाख्त नहीं हो पाया है. फिर भी अज्ञात के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य को छिपाने का केस दर्ज किया गया है. गोड्डा पुलिस के लिये यह केस चुनाैती से कम नहीं हैँ. पुलिस के अनुसार इस मामले में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही हैं आखिरकार शव किसका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version