पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ के समीप मंगलवार की शाम तकरीबन पांच बजे ट्रक संख्या जेएच 10 ए यू 3539 के कुचलने से युवक की मौत मामले में पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत मृतक की मां घाट अमरपुर गांव निवासी रिंकी देवी के आवेदन पर ट्रक चालक के ऊपर थाना कांड संख्या 144/24, 281/106 बीएनएस के तहत कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि ट्रक ने घाट अमरपुर निवासी 22 वर्षीय रूपेश कुमार गुप्ता को रजौन हाट के समीप बेदर्दी से कुचल दिया था, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद जब तक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी तब तक ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय स्तर पर घटना की सूचना पथरगामा थाना को मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेजते हुए ट्रक को जब्त कर लिया. बता दें कि मृतक रुपेश कुमार गुप्ता अपने घर घाट अमरपुर से रजौन आया था. इस दौरान रजौन हटिया के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तेज रफ्तार में चल रहा ट्रक उरकुसिया की ओर से रजौन की तरफ आ रहा था. इसकी चपेट में युवक आ गया. मृतक मजदूरी कर जीवन-यापन करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है