हंसडीहा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर अधेड़ ने ट्रेन से कटकर दी जान

मानसिक अवसाद के कारण आये दिन आ रहे खुदकुशी के मामले

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:37 PM

हंसडीहा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर भटौंधा व हरियारी के बीच मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक अधेड़ ने खुदकुशी कर ली है. मृतक का नाम आनंद गोस्वामी (58 वर्ष) है. मृतक हरियारी गांव के ही रहने वाले हैं. शव सुबह रेल पटरी पर दो भागों में कटा हुआ पाया गया. मृतक सियालदह से गोड्डा से आने वाली पैसेंजर ट्रेन से कट गया था. परिजनों को ट्रेन से कटने की सूचना बाद में मिली. रेलवे द्वारा इसकी सूचना पोड़ैयाहाट पुलिस को दी गयी. पुलिस द्वारा पहुंचकर शव को उठाने का प्रबंध किया जा रहा था, तभी परिजनों को सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को लाश उठाकर पटरी से हटाने को कहा. पुलिस ने वहीं पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लाश को दो अलग-अलग बोरियो में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

परिजनों ने कहा, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. दवा भी चल रहा था. मानसिक रूप से व्यथित रहते थे. घटना के दिन रोजाना की तरह पूरे परिवार के साथ वे भी खाना खाकर सोने चले गये. देर रात पता नहीं घर से कब निकल गये. सुबह मोबाइल आदि पर किसी के द्वारा फोटो दिखाया गया कि ट्रेन से कटकर किसी की मौत हो गयी है. घटनास्थल पर जाकर देखा तो शव की शिनाख्त पिता के रूप में की गयी. पुलिस द्वारा इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

इस साल सुसाइड के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मामले

मानसिक रूप से अवसाद में रहने के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही हैं. हालांकि यह कोई नया नही हैं. हरेक साल इस प्रकार के मामले में सुसाइड होता है. इस साल विभिन्न थाना क्षेत्र में मानसिक अवसाद अथवा तनाव में रहने से दो दर्जन से अधिक सुसाइड के मामले हुए हैं, जिसमें कई लोगो ने फंदे से झूल कर तो किसी ने जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है. इसमें ज्यादातर शादीशुदा व प्रेम प्रसंग आदि के कारण सुसाइड का मामला विभिन्न थाना में यूडी केस के रूप में दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version