गेहूं व ईख के खेत में लगी आग, 30 हजार की क्षति

थाना क्षेत्र के कुडेरीचक गांव में ईख व गेहूं के खेत में आग लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुडेरीचक निवासी श्याम दर्वे के खेत में गेहूं एवं ईख की फसल लगी थी.

By SANJEET KUMAR | March 29, 2025 11:11 PM

पथरगामा. थाना क्षेत्र के कुडेरीचक गांव में ईख व गेहूं के खेत में आग लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुडेरीचक निवासी श्याम दर्वे के खेत में गेहूं एवं ईख की फसल लगी थी. गेहूं के खेत की फसल के पास ट्रांसफाॅर्मर लगा था. इस क्रम में दोपहर के तकरीबन एक बजे अचानक गेहूं के खेत से आग की लपट उठनी शुरू हो गयी. आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. जिस वक्त खेत में आग लगने का हल्ला ग्रामीणों ने मचाया, उस समय श्याम दर्वे घर के अंदर भोजन कर रहे थे. हो-हल्ला सुनकर जब पीड़ित घर से बाहर निकला तो देखा कि गेहूं की फसल से आग की आग लग गयी है. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक 10 कट्ठा में लगी गेहूं व 15 कट्ठा के लगी ईख की फसल जलकर राख हो चुकी. पीड़ित किसान श्याम दर्वे ने बताया कि अगलगी से 30000 की क्षति पहुंची है. अनुमान लगाया जा रहा है कि खेत के अंदर ट्रांसफाॅर्मर लगने के चलते शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है