पथरगामा. बकरीद पर्व को लेकर पथरगामा थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, थाना प्रभारी अभिनव आनंद, एएसआइ वेदप्रकाश समेत पुलिस पदाधिकारी, थाना क्षेत्र के गणमान्य, जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में सीओ कोकिला कुमारी ने बकरीद पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने की अपील की. कहा कि भ्रामक सूचना से बचने की जरूरत है. सीओ ने कहा कि त्योहार के दिन अगर इस तरह की कोई घटना के बारे में जानकारी किसी को मिलती है, तो पुलिस प्रशासन को बिना देर किए सूचना देना है. कहा कि तथ्य की पुष्टि किये बिना सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना है. अन्यथा उसके एडमिन जिम्मेवार माने जायेंगे. भ्रामक पोस्ट करते पाये जाने पर एडमिन के ऊपर कार्रवाई हो सकती है. वहीं बैठक में थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने कहा कि बकरीद पर्व पर पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी. पर्व पर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज रहेगी. कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें. मौके पर ब्रह्मदेव महतो, बच्चन दर्वे, मंजूर आलम अंसारी, अख्तर हुसैन, विजय कुमार महतो, इमामुद्दीन अंसारी, रीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है