आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनायें त्योहार : एसडीओ
मेहरमा व बलबड्डा थाना क्षेत्र में पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च, ग्रामीणों से की अपील
मेहरमा. शांति व भाईचारे का पर्व होली को लेकर मेहरमा व बलबड्डा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी के अलावा पुलिस बल मौजूद थे. फ्लैग मार्च के दौरान सभी पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा गांव-गांव का भ्रमण किया. इसके अलावे गांव व मुख्य चौक पर मौजूद लोगों से शांति भाईचारे का पर्व होली को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का अपील करते हुए एसडीओ ने कहा कि यह पर्व शांति भाईचारे का पर्व है. इस पर्व का मतलब पुराने द्वेष को भूलकर आसपास में भाईचारा निभाने का पर्व है. एसडीओ ने शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का अपील किया. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि ऐसे मौके पर कुछ लोग इस पर्व में पुरानी रंजिश का बदला लेने का कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित कर बतायें. जगह-जगह जवान व मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
