25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ जवान व पुलिसकर्मियों की कलाइयों पर बांधी राखी

ललमटिया थाना परिसर व सीआइएसफ कैंप में मनाया गया रक्षाबंधन

ललमटिया थाना परिसर एवं सीआइएसफ कैंप में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के एकल विद्यालय के आचार्य एवं समिति सदस्य ने सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट आदित्य कुमार व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास को राखी बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एकल विद्यालय 1989 वर्ष से धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के रतनपुर गांव से प्रारंभ हुआ है. पूरे देश में लगभग एक लाख विद्यालय संचालित है. यह विद्यालय सुदूर गांव में चलाया जाता है. एक आचार्य 30 बच्चों को पंचमुखी शिक्षा देते हैं. शिक्षक द्वारा विद्यालय का संचालन दो घंटे का किया जाता है. इस विद्यालय से सुदूर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी दिया जाता है. रक्षाबंधन के त्योहार कुछ ही दिन में आने वाला है. अपने घर से दूर रहने वाले सीआइएसएफ जवान व पुलिस को विद्यालय की समिति सदस्य द्वारा राखी बांधा गया है. मौके पर साहित्यकार सह इसीएल कर्मी डॉ राधेश्याम चौधरी, आशुतोष घोष, विमल मुर्मू, मनोज कुमार, टुंपा महतो, सुशीला सोरेन, रीना देवी, चमेली मरांडी, मंजू मुर्मू, ज्योति किस्कू, अमरनाथ कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें