आचार्य व कमेटी सदस्यों ने सीआइएसएफ जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट आदित्य कुमार व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास को राखी बांधकर त्योहार मनाया.
प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना परिसर व सीआइएसफ कैंप में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के एकल विद्यालय के आचार्य व समिति सदस्यों ने सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट आदित्य कुमार व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास को राखी बांधकर त्योहार मनाया. संघ अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एकल विद्यालय 1989 वर्ष से धनबाद जिला के टुंडी प्रखंड के रतनपुर गांव से प्रारंभ हुआ है. पूरे देश में लगभग एक लाख विद्यालय संचालित हैं. ह विद्यालय सुदूर गांव में चलाया जाता है. आचार्य 30 बच्चों को पंचमुखी शिक्षा देते हैं. शिक्षक के द्वारा विद्यालय का संचालन दो घंटे का किया जाता है. विद्यालय से सुदूर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी दिया जाता है. रक्षाबंधन के त्योहार कुछ ही दिन में आनेवाला है. अपने घर से दूर रहने वाले सीआइएसएफ जवान एवं पुलिस को विद्यालय के समिति सदस्य के द्वारा राखी बांधा गया है. इससे जवानों को रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन की कमी नहीं महसूस होगी. सहायक कमांडेंट ने कहा कि हम लोग अपने घर से अत्यधिक दूर रहकर क्षेत्र की सेवा करते हैं. त्योहार पर घर जाना मुश्किल हो जाता है. आचार्य के सदस्यों के द्वारा राखी बांधी गयी. इससे अत्यधिक खुशी हुई. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की बहन की रक्षा के लिए जवान हमेशा तत्पर रहेंगे. मौके पर साहित्यकार सह इसीएल कर्मी डॉ राधेश्याम चौधरी, आशुतोष घोष, विमल मुर्मू ,मनोज कुमार, टुंपा महतो, सुशीला सोरेन, रीना देवी, चमेली मरांडी, मंजू मुर्मू, ज्योति किस्कू ,अमरनाथ कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है