गोड्डा पहुंची केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी, नगर थाना प्रभारी ने किया स्वागत

जिले के तीन विस में 500 से अधिक बूथों को क्रिटिकल बूथों में किया गया चिह्नित

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:38 PM

गोड्डा. लोस चुनाव को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियों का आगमन गोड्डा में शुरू हो गया है. रविवार को विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियों के पुलिस बल गोड्डा पहुंच चुके हैं. इनका स्वागत नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने गुलदस्ता सौंपकर किया. सब इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी समेत कई जवान मौजूद थे. जिला मुख्यालय स्थित स्कूलों सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों में ठहरने का इंतजाम किया गया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस महकमा बाहर से चुनाव कराने आये पुलिस फोर्स, सीआरपीएफ, एसएसबी सहित अन्य सीसीबी आदि पुलिस फोर्स को रुकने के लिए सरकारी भवन मुहैया करा रहा है. जानकारी के अनुसार इस बार चुनाव को लेकर पूरे जिले में 34-35 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियों आ सकती है. चुनाव में भारी संख्या में इको, एसआइआरबी समेत जैप, जिला आर्म्ड पुलिस बल तथा होमगार्ड के जवानों को भी चुनाव में ड्यूटी में लगाया जायेगा. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे. आवासन स्थल पर बेहतर व्यवस्था की गयी है. ताकि बाहर से आये पुलिस फोर्स को कम से कम इस प्रकार की परेशानी से जूझना नहीं पड़े. मालूम हो कि इस बार जिले भर के कुल 1178 मतदान केंद्रों में 500 से अधिक मतदान केंद्रों को क्रिटिकल बूथों के रूप में अंकित किया गया है. इन बूथों पर बड़े ही सावधानी से चुनाव कराये जायेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी होने की गुंजाइश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version