गोड्डा विस से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा प्रत्याशी बने परिमल
केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने पत्र जारी कर दी जानकारी
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के गोड्डा विधानसभा के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गयी है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने पत्र जारी कर करते हुए गोड्डा विधान सभा क्षेत्र से परिमल ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है. श्री ठाकुर का पैतृक गांव गोड्डा प्रखंड के लुकलुकी गांव है. श्री ठाकुर को उम्मीदवार बनाने की घोषणा के साथ पत्र की प्रति भी भेजी गयी है. श्री ठाकुर इस बार गोड्डा विधान सभा से झालोक मोर्चा से अपनी उम्मीदवारी कर चुनाव लड़ेंगे.
सीएम से मिलकर पोड़ैयाहाट सीट पर की प्रत्याशी देने की मांग
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलास्तरीय वरीय सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरन से मुलाकात कर पोड़ैयाहाट से झामुमो प्रत्याशी देने की मांग की है. मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए गुरुवार को झामुमो उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य घनश्याम यादव ने मांग किया. बताया कि विगत दिनों पोड़ैयाहाट विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गोड्डा, सरैयाहाट एवं पोड़ैयाहट प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के समक्ष बैठक शामिल थे. इस दौरान संकल्प लिया गया था, जिसकी प्रति भी मुख्यमंत्री को सौंपी गयी. इस पत्र में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी को मैदान में उतारने की मांग की है. कहा कि गोड्डा जिले में तीन विधानसभा में एक कांग्रेस, एक आरजेडी व तीसरे में झामुमो का अधिकार बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है