अबुआ आवास का अविलंब करें जियो टैग : बीडीओ

आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:31 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पंचायत सचिव, जेइ, एइ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास का जियो टैग अविलंब करें. पूर्व से लंबित आवास निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करायें. क्योंकि बहुत जल्द गृह प्रवेश की तिथि प्रशासनिक स्तर से घोषित की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा. बैठक में पीएमएवाइ के तहत योजना का स्वीकृत करने, सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित पंचायत में ग्राम सभा करने का आदेश दिया गया. मनरेगा के तहत मजदूरों का आधार सीडिंग करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया गया. इस दौरान आवास आवंटन के साथ-साथ अविलंब काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा योजना से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ देने तथा मंईयां सम्मान योजना के बचे लाभुकों का फार्म भरवाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा रिजेक्ट खाताधारी लाभुकों को एनपीसीआइ के लिए बैंक भेजने के लिए कहा गया, ताकि बैंक खाता चालू हो सके. बैठक में योजनाओं में तेजी लाने के लिए रोजगार सेवकों को सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही पुरानी योजनाओं को पूरा कर उसे बंद करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि आवास निर्माण कार्य में अगर कोई समस्या हो, तो उसका अविलंब समाधान किया जायेगा. बैठक में बीपीओ, जेइ, एइ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version