शारदीय नवरात्र को लेकर पहले दिन कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. बड़ी दुर्गा मंदिर बाबूपाड़ा से लेकर शहर के सभी सात मंदिरों में शामिल गोढ़ी दुर्गा मंदिर, भतडीहा दुर्गा मंदिर, रौतारा दुर्गा मंदिर, सिनेमा हॉल चौक मंदिर, गोढ़ी दुर्गा मंदिर के अलावा कुरमन दुर्गा, रंगमटिया दुर्गा मंदिर में पंडितों द्वारा चंडी पाठ के साथ आरती किया गया. मां के पहले स्वरूप की पूजा को लेकर सुबह से ही बड़ी दुर्गा मंदिर में लोगों की भीड़ रही. इधर रौतारा मंदिर में पंडित मुन्ना ठाकुर द्वारा कलश स्थापित कर दुर्गा पाठ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है