तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना

आज से पांच दिनो तक मौसम में बदलाव संभव

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:32 AM

अगले चार से पांच दिनों तक मौसम में बदलाव संभव है. इसका कारण है कि मॉनसून का प्रवेश हो गया है. मॉनसून के कारण ही जिले में आज से लेकर अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश के अनुसार जिले में अब वर्षा होने की संभावना प्रबल हो गयी है. दो-तीन दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा. बताया कि पूरे जिले में बारिश होगी तथा तेज हवा के साथ वज्रपात आदि भी देखने को मिलेगा. कहा कि धीरे-धीरे पूरे राज्य में मॉनसून का फैलाव हो रहा है. ऐसे में गोड्डा सहित संताल में भी बदलाव देखने को मिलेगा. संताल के भी जिलों में बारिश होने की संभावना प्रबल हो गयी है. बताया कि बारिश होने से ही किसान खेती कार्य में जुटेंगे. मालूम हो कि दो दिन पहले जिला मुख्यालय में हल्की वर्षा हुई थी. लेकिन फिर ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा नहीं के बराबर हुई थी. इससे किसानों के बीच निराशा होना वाजीव है. बताया कि प्री मॉनसून के कारण ही वर्षा हो रही है. जब मॉनसून का फैलाव ठीक तरीके से हो जाएगा, तो सभी जगह एक समान वर्षा होगी. अभी पूरी तरह से मॉनसून पूरे राज्य में सक्रिय नहीं हुआ है. हालांकि यह भी कहा कि सक्रिय होने की संभावना तेजी से बढ़ रही है. मॉनसूनी बारिश के बाद ही जिले के किसान खेती कार्य में जुट सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version