19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक गायिका शारदा सिन्हा को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

शारदा सिन्हा को छठ महारानी ने अपनी ममतामयी छांव में सदा के लिए दिया आश्रय

प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा की स्मृति में अधिवक्ता संघ के नये भवन में शोकसभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता सर्वजीत झा ने की. स्मृति सभा में वक्ताओं ने लोक गायिकी में शारदा सिन्हा के लोक एवं आंचलिक गीतों को जन-जन के बीच पहुंचाने वाली गायिका के रूप में याद किया. वक्ताओं ने कहा कि सुमधुर वाणी की धनी गायिका ने जनमानस की भाषा में गीत गाकर उसे विश्व स्तर पर पहुंचाने में सफलता प्राप्त की. चाहे व छठ पूजा की गीत हों या अन्य विधा के गीत. उसकी मिठास सदा अक्षुण रहेगी. छठ व्रत की गीत की अपार प्रसिद्धि के कारण शारदा सिन्हा को छठ महारानी ने अपनी ममतामयी छांव में सदा के लिए आश्रय दे दिया. अंत में प्रख्यात गायिका की स्मृति में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त स्वजनों के प्रति संवेदना प्रगट की गयी. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार तिवारी ने किया. सभा में नंदन कुमार ठाकुर, विनय कुमार ठाकुर, सतीश पूर्वे, मनोज कुमार मिश्रा, सुधेन्दु शेखर झा, विभाष कांत झा, प्रकाश चंद्र चौधरी, महेश कांत यादव, रमेश कुमार, राजेन्द्र झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें