एसीसी क्लब अगियामोड़ की ओर से पंचायत स्तरीय दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका फाइनल मैच नुनबट्टा पंचायत की टीम और बाघमारा पंचायत की टीम के बीच खेला गया. खेल 10-10 ओवर का था. दोनों ही टीमों ने बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. अंत में बाघमारा की टीम 12 रन से हरा दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएमएम के पूर्व केंद्रीय सचिव प्रेम नंदन कुमार ने खेल का प्रारंभ बैटिंग कर किया. इस अवसर पर श्री कुमार ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड खेल के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों की तुलना अग्रणी राज्य है. यहां के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, फुटबॉल, तीरंदाजी सहित ओलंपिक में कई पदक स्वर्ण पदक और रजत पदक लाने का काम किया है. कहा कि झारखंड सरकार लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है. आज के बच्चे खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. गांव के इलाके में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें जिला स्टेट और नेशनल खेलने का मौका नहीं मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों को सहयोग करने की आवश्यकता होगी, तो हम अपने स्तर से उसे सहयोग भी करेंगे. विजेता एवं उप विजेता दोनों टीमों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र टुटू, 20 सूत्री सदस्य श्याम हेंब्रम, जेएमएम नेता संतोष कुमार महतो, वासुदेव मंडल, राजेंद्र भगत, कृष्ण दत्त, राजेंद्र कुमार दास, सुजीत कुमार मुर्मू, रमेश कुमार साह, राजेश कुमार मंडल, सुमित कुमार मंडल, विनय कुमार मंडल, अमित कुमार मंडल, मिहिर कुमार मंडल सहित एसएससी क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है