बेथेल मिशन स्कूल में प्राचार्य अन्ना मार्क को डीसी ने बुके देकर किया सम्मानित
बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेथेल मिशन में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान अर्पित किया. कार्यक्रम में सभी वर्ग के बच्चों द्वारा अपने-अपने कक्ष में आयोजित किया. कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व डीसी जिशान कमर विद्यालय आकर प्रधानाचार्य अन्ना मार्क को बुके देकर सम्मानित किया. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मार्क व निदेशक पी सोलोमन ने सभी कक्षाओं में जाकर फीता काटा तथा कार्यक्रम शुरू किया. छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, समूह गान, नाटक व नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पी सोलोमन ने कहा कि शिक्षकों में शिक्षण प्रबंधन कार्यशैली अपनायें. इससे बच्चों में सर्वांगीण विकास होगा. विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्ना मार्क ने शिक्षकों को उपहार दिया.
बच्चों को संस्कारवान बनने पर दिया जोर
स्थानीय एसआर पब्लिक स्कूल पथरा रोड सरकंडा में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. शुरुआत शिक्षकों द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. शिक्षकों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित किया. तत्पश्चात स्कूल के फाउंडर खिरधारी महतो द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया. अपने संबोधन में श्री महतो ने बच्चों को संस्कारवान होने पर बल दिया. कहा यदि बच्चों में संस्कार हो, तो वे कभी जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है