14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद ए मिलाद उन्नवी को लेकर बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल नातिया कलाव व क्विज में लिया भाग

गोड्डा जिला अधिवक्ता संघ के मीटिंग हॉल में 17वां मिलाद उन्नवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 10 एवं 14 वर्ष के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल नातिया कलाव व क्विज में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान गोड्डा बार के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो कयूम अंसारी, गोड्डा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार पासवान शामिल थे. अतिथि श्री पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे कल के भविष्य है. अच्छा संस्कार जरूरी है. वहीं बार अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने कहा कि पैगंबर ने सदा प्रेम की बात कही है. अमन-चैन का पाठ पढ़ाया है. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिंदगी तभी खुश होती है, जब आपकी वजह से दुनिया खुश होती है. इस कारण पहले अपनी खुशी की चिंता छोड़ औरों की चिंता में लग जायें. सादिक अहमद ने पैगंबर साहब की जीवनी के संदेश को बताया और कहा कि पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर चलकर ही हमें शांति का पथ मिल सकता है. अध्यक्ष भाषण में डॉ कैयूम ने कहा कि देश की एकता अखंडता और भाईचारे के लिए ऐसे कार्यक्रम की जरूरत समाज को है. आयोजक कमेटी में अजीत कुमार सहाय, जब्बार आलम, तूफैल खान, सुनील कुमार मित्रा, दिलीप तिवारी, मो गाजी, जयकांत राउत, निसार, विजय कुमार चौबे, अर्श, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, मुनाजिर, फैसल, अंबर राग, सुफियान, इम्तियाज़, दिलीप मंडल आदि के नाम शामिल है. मंच संचालन लाना आजाद संजना मिश्रा व सुफियान ने बारी-बारी से किया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीहू श्रीवास्तव (संत थॉमस स्कूल), द्वितीय जियाउन निशा (जामिया हिसिद्दिका लीलबनाथ धनकुंडा महागामा) और तृतीय स्थान पर अर्पित कुमार (ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल गोड्डा) के अलावा नातिया कलाम में प्रथम स्थान सोनम प्रवीण उर्दू कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनबनी, द्वितीय स्थान करीना खातून (जामिया हिसिद्दिका लीलबनाथ धनकुंडा महागामा) व तृतीय स्थान मोद मारघुब (जिया जामिया अरबिया बहुल उलूम खैराटीकर) एवं सांत्वना पुरस्कार भारती रानी सोरेन (डीएवी स्कूल) को मिला. क्विज में प्रथम नेहा परवीन और सारा प्रवीण की जोड़ी, द्वितीय में मोहम्मद सादिक व मोहम्मद साकिब अंसारी एवं तृतीय स्थान पर लाजीना खातून और सलमा खातून को संयुक्त रूप से मिला. कार्यक्रम में जिले के 24 सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व मदरसा के करीब 96 प्रतिभागी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें