जबरन जमीन हथियाने के मामले में एसडीओ से लगायी न्याय की गुहार
शहर के दंत चिकित्सक पर दबंगों के सहारे जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप
गोड्डा शहर के गोढ़ी घाट मौजा में रैयती जमीन को जबरन हथियाने के मामले में फरियादी रामप्रवेश साह द्वारा एसडीओ वैद्यनाथ उरांव से मिलकर गुहार लगायी गयी है. फरियादी रूपियामा गांव का है. फरियादी रामप्रवेश ने एसडीओ से निर्माण कार्य रोके जाने की गुहार लगाते हुए दिये गये आवेदन में बताया है कि उनकी जमीन को शहर के जाने-माने दंत चिकित्सक गणेश पंडित द्वारा जबरन हथियाकर काम कराया जा रहा है. बताया कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह 4 कट्ठा 16 धूर है. इसमें उनका हिस्सा 1 कट्ठा 04 धूर पड़ता है. उस जमीन पर एसडीओ के न्यायालय में आरइआर केस भी चल रहा है. इसके बावजूद भी दबंगों का सहारा लेकर दंत चिकित्सक उक्त जमीन पर मकान बना रहे हैं. बताया कि उनकी जमीन साकेतपुरी मुहल्ले में है. मना करने पर असामाजिक तत्वों से जान मारने की धमकी तक देते हैं. बताया कि ऐसे में उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. रामप्रवेश ने एसडीओ के साथ पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी आदि को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि एसडीओ के यहां से आवेदन को जांच के लिए अंचलाधिकारी के यहां भेजा जा चुका है.मामले में कहीं भी सच्चाई नहीं है. उनके द्वारा मानिक दर्वे के दामाद से जमीन ली गयी है. रैयतों द्वारा जमीन सरकंडा के मानिक दर्वे के दामाद को बेच दी गयी थी. उनसे जमीन ली है. इसके बाद भी उनके द्वारा रैयतों को मोटी रकम चुकायी गयी. इसके बावजूद उनको लगातार परेशान करने का काम किया जा रहा है. उनको मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. जबकि उनके पास जमीन के सभी दस्तावेज हैं, जिसको जिले के अधिकारियों के पास दिखा चुके है.
– गणेश पंडित, दंत चिकित्सक, गोड्डा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है