छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मी

17 वार्डों में चरमरायी सफाई की व्यवस्था, सड़क किनारे लगा कूड़े-कचरे का अंबार

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:58 PM
an image

सेवा नियमित करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर महागामा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से महागामा के 17 वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. सफाई कर्मियों ने बताया कि झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले छह सूत्री मांगों के समर्थन में महागामा नगर पंचायत के संविदाकर्मी व दैनिक वेतनकर्मी, सफाई कर्मी व चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों ने बताया कि दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. कहा कि मांगों में सेवा नियमित करने, वेतन के लिए शत-प्रतिशत आवंटन निर्गत करने, सेवानिवृत्ति का लाभ देने, उच्चतर पदों पर निकायकर्मियों को प्रोन्नति देने, आउटसोर्सिंग का मजदूरी भुगतान सरकार द्वारा अपने स्तर पर करने, इपीएफ, समान काम के तहत सामान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है. कर्मियों ने कहा कि नगर पंचायत के कर्मी दिन और रात कार्य करते हैं. यहां तक कि कोरोना जैसी महामारी में भी कार्य किया गया. सफाई कर्मी रामप्रसाद मेहतर, मुन्ना मेहतर, युसूफ अंसारी, मिठू मेहतर ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version