सफाई कर्मियों को मनमाने तरीके से हटाने के मामले ने पकड़ा तूल
सफाई कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार
गोड्डा नगर परिषद के तीन सफाई कर्मियों को मनमाने तरीके से हटाने का आरोप संघ की ओर से लगाया गया है. इसको लेकर शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने काम का बहिष्कार किया है. कर्मी 25 अप्रैल से ही काम का बहिष्कार कर चुके हैं. शुक्रवार को सफाई कर्मियों द्वारा नगर परिषद ऑफिस में ही काम का बहिष्कार का नारा दिया तथा मनमाने तरीके से हटाये जाने का विरोध किया. संघ के अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मनमानी तरीके से कार्य से बैठा दिया गया है. इससे सभी सफाई कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है. जब तक तीनों कर्मियों को वापस कार्य में नहीं रख लिया जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. बताया कि 25 अप्रैल से कर्मी बहिष्कार पर अड़े हुए हैं. बताया कि एसडीएम गोड्डा को इस बारे में जानकारी दी गयी है. उन्होंने कुछ समय मांगा गया है. अगर कार्यपालक पदाधिकारी का इसी तरह मनमानी चलता रहा, तो आंदोलन और उग्र होने की संभावना है. सबों ने नगर परिषद कार्यालय में जमा होकर नारेबाजी भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है