25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज बोआरीजोर में, योजनाओं की शिलान्यास कर परिसंपत्ति का करेंगे वितरण

कलपना सोरेन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सत्यानंद भोक्ता भी रहेंगें मंच पर

कलपना सोरेन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सत्यानंद भोक्ता भी रहेंगें मंच पर महागामा अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा बना है भव्य पंडाल, मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में जवान किये गये हैं तैनात संवाददाता, गोड्डा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को गोड्डा के राजाभीट्ठा के पास डोमन सोरेन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्ति वितरण के साथ विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. श्री सोरेन रविवार को दिन के 12.05 बजे स्टेडियम में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे. करीब एक घंटे के कार्यक्रम में श्री सोरेन के साथ कल्पना सोरेन व मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सत्यानंद भोक्ता शामिल रहेंगे. इधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह डीटीओ कंचन कुमारी भदोलिया के साथ महागामा अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. स्टेडियम में मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री सरकार के महत्वपूर्ण योजना मंईयां योजना का शुभारंभ भी करेंगे. 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिया जाना है. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ केदारनाथ सिंह, किशोर झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें