आक्रोशित विद्यार्थियों ने शुभ्रा रंजन कोचिंग संस्थान के विरोध में जलाया पुतला

जिला प्रशासन के जेपीएससी की निशुल्क कोचिंग मुहैया कराये जाने के मामले में कोचिंग संचालक पर अनियमितता का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:29 PM

गोड्डा कॉलेज गोड्डा चौक में जेपीएससी बढ़ते कदम योजना में अध्ययनरत छात्रों ने गुरुवार को शुभ्रा रंजन संस्थान के विरोध में पुतला दहन किया है. बढ़ते कदम में छात्रों द्वारा बताया गया कि विगत एक वर्ष में शुभ्रा रंजन संस्थान द्वारा जेपीएससी की पढ़ाई के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग मुहैया कराये जाने के लिए डीएमएफटी के साथ करार किया गया था. इसके तहत छात्रों को स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाना था. परंतु एक वर्ष में केवल पीटी की पढ़ाई किसी तरह हो सकी तथा जेपीएससी मेंस और इंटरव्यू की पढ़ाई नहीं हो पायी. इसके विरोध में आक्रोशित होकर छात्रों ने इस संस्थान के विरोध में पुतला दहन किया. छात्रों ने बताया कि पहले भी इस मामले की शिकायत की गयी थी. डीसी द्वारा शुभ्रा रंजन संस्थान को फटकार भी लगाया गया था. डीसी ने निर्देश दिया था कि रिजनिंग और मेंस की पढ़ाई बचे एक महीने में करायी जाये. जिससे जेपीएससी के अलावा कोई भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बच्चों को करने में आसानी हो. लेकिन शुभ्रा रंजन संस्थान के प्रोजेक्ट हेड ने न केवल डीसी के आदेश की अवहेलना की, बल्कि शिकायत करने पहुंचे सभी बच्चों को ग्रुप से बाहर कर दिया है. जिसने भी शिकायत की, उसको न तो नोट्स दिया गया है और न ही कोर्स का शैक्षणिक मेटेरियल प्रदान किया गया. इसके अलावा झारखंड संंबंधित कई तथ्थों से वंचित किया गया. अपने प्रेस विज्ञप्ति में पुराने बच्चों को एडमिशन नहीं लेने का भी निर्देश दिया गया. इस संस्था द्वारा डीएमएफटी के साथ टेंडर मैनेज का खेल कर फिर से एक साल का रिन्यूअल लिया जा रहा है. इसका विरोध जेपीएससी के सभी बढ़ते कदम के छात्रों ने किया है. छात्रों ने मांग करते हुए कहा है कि मनमाने रवैया वाले इस कोचिंग संस्था को टेंडर न देकर किसी अन्य शैक्षिक संस्थान को टेंडर देने का कार्य किया जाये. लेकिन फिर से शुभ्रा रंजन संस्था को टेंडर देने की बात हो रही है. विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ठाकुर विक्रम सिंह, राजकरण भगत, विद्यार्थी परिषद के आनंद झा, उज्जवल मुर्मू, रोशन गुप्ता, सुमित कुमार, गोलू राजा व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version