हनवारा में धड़ल्ले से चल रहा है मोटरसाइकिल से अवैध कोयले का कारोबार
बिहार के डीपो में जाता है कोयला
हनवारा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से कोयले के अवैध कारोबार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. कोयले की ढुलाई में लगे कारोबारी बिहार के सनोखर व सन्हौला आदि थाना क्षेत्र में कोयले की खेप पहुंचाते हैं तथा कोयला को वहां डंप कर रखा जाता है. रात तो रात यहां दिन के उजाले में भी धड़ल्ले से कोयले का उठाव किया जाता है. कोयले के कारोबार को लेकर केवल दिखावे के लिये हनवारा बैरियर पर पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन इस पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया है. उल्टे कोयले की ढुलाई में लगे कारोबारियों से सांठ-गांठ कर कोयले को बिहार की सीमा में टपा दिया जाता है. इसमें सभी की मिलीभगत होती है. हनवारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में वहां प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर पुलिस हेलमेट जांच करती है, तो दूसरी ओर कोयला कारोबारियों का न तो पेपर जांच किया जाता है और न ही हेलमेट आदि की. नजराना चढ़ाकर कारोबारी आसानी से कारोबार करते हैं. रोजाना सौ से अधिक बाइक से कोयले की ढुलाई की जाती है, जिस पर किसी का नकेल नहीं है. एक ओर हनवारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है, तो दूसरी ओर इस प्रकार का धंधा बेरोकटोक चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है