परियोजना का खिलाड़ी जैवलिन थ्रो में चयनित, खुशी की लहर
कोल इंडिया की ओर से एथलीट मीट खेल का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून 16 व 18 अक्टूबर को
कोल इंडिया की ओर से एथलीट मीट खेल का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून शहर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में दो दिवसीय 16 एवं 18 अक्टूबर को होने वाला है. इस खेल में कोल इंडिया के विभिन्न अंगों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें एनसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, एमसीएल, एससीसीएल, डब्लूसीएल एवं ईसीएल कोयला खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मी दो दिवसीय एथलीट मीट खेल में भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजमहल परियोजना क्षेत्र के अजय कुमार को जैवलिन थ्रो खेल में भाग लेने के लिए चयन हुआ है. परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने बताया कि कोल इंडिया द्वारा कोयला खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए खेल का आयोजन किया गया है. परियोजना क्षेत्र के खिलाड़ी का चयन होने से परियोजना अत्यधिक गर्व महसूस कर रहा है. यूनियन के नेता राम जी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, राम सुंदर महतो, बाबूलाल किस्कू ने परियोजना के कर्मी अजय कुमार को एथलीट मीट खेल में चयन होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में बेहतर प्रदर्शन कर राजमहलर्ग परियोजना का नाम का रोशन करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है